Bihar Politics एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार की मौजूदा स्थिति पर दुष्यंत कुमार की कविता पढ़ते हुए कहा कि कहां तो तय था चिरागा हर घर के लिए, यह तो चिराग भी मयस्सर नहीं शहर के लिए. आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की दो करोड़ की नौकरी देने की घोषणा छलावा साबित हो रही है.
सरकार को डेढ़ लाख लोगों को बहाल करना था, लेकिन जिनका परीक्षा परिणाम आया और उनको नियुक्ति पत्र देनी थी, उनको भी नौकरी नहीं मिली. वह कांग्रेस की ओर से गांधी जी के भितिहरवा आश्रम से रविवार को आरंभ पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा के दूसरे दिन सोमवार को बेतिया के हरिवाटिका स्थित एक विवाह भवन में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
दाल-भात और चोखा खाकर परीक्षा की तैयारी करते हैं छात्र
उन्होंने कहा कि दुनिया का हर पांचवां आदमी भारतीय है. लेकिन यहां के समाज का दुर्भाग्य है कि बिहार के युवकों को नौकरी नहीं मिल रही है. उन्होंने आत्महत्या की बात करने वाले युवकों को ऐसा करने से मना करते हुए उनसे संघर्ष करने और इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की. कहा कि तमाम जगह दाल भात और चोखा खाकर परीक्षा की तैयारी करता है.
एक तो युवक परीक्षा का परिणाम ही नहीं आता और आता भी है, तो उसको नौकरी नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ पदयात्रा कांग्रेस की पदयात्रा नहीं, बल्कि हर उस बेरोजगार नवयुवक और पलायन करने वाले मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पदयात्रा है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि इस पदयात्रा का नेतृत्व कन्हैया कुमार नहीं बल्कि बेराजगार हलचल सिंह और अवधेश यादव कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के नौजवानों और मजदूरों से इस अभियान में शामिल होने की अपील किया. प्रेसवार्ता में शामिल हलचल सिंह और अवधेश यादव ने अपनी 2019 से लेकर 2024 तक परीक्षाओं का प्रवेश पत्र, रिजल्ट सीट और परीक्षा रद कर दिये जाने का उदाहरण प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि कैसे वे नौकरी की परीक्षा तैयारी के लिए अपनी भूमि गिरवी रख चुके हैं और नौकरी नहीं मिलने से गरीबी के कारण न तो भूमि छुड़ा पा रहे हैं और बहन की शादी कर पा रहे हैं. बताया कि इस कारण कई लड़के आत्म हत्या को मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें… Bihar Teacher News: शिक्षकों के स्कूल आने जाने का बदला टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने शेयर किया नया टाइम टेबल
ये भी पढ़ें.. तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो… पवन सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल