24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जो भारत तोड़ने की बात करते थे, अब रोजगार की बात कर रहे हैं…’, कन्हैया कुमार पर बिहार BJP अध्यक्ष का तीखा हमला

Bihar Politics: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद पर तीखा हमला करते हुए उनके नारे और आरोपों पर सवाल उठाए हैं.

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो लोग कभी ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाते थे, वे अब युवाओं के रोजगार की बात कर रहे हैं.”

‘कश्मीर से पत्थरबाज भागे, बिहार में विकास जारी’

जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार लगातार प्रगति कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि कश्मीर में अब पत्थरबाज भी भाग चुके हैं और आतंकवाद पर पूरी तरह से लगाम लग चुकी है. वहीं, बिहार में भी केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को गति दी है.

‘कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना’

बीजेपी अध्यक्ष ने किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा “आरोप लगाना और अफवाह फैलाना” है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं, जबकि मोदी सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

बिहार को केंद्र की बड़ी सौगातें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 2024 के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है.” उन्होंने कहा कि-

  • अररिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना
  • पटना-पूर्णिया फोरलेन और गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन का निर्माण
  • कोसी और माची नदी को जोड़ने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की परियोजना

जायसवाल ने कहा “इस योजना के तहत सिलीगुड़ी से नेपाल बॉर्डर होते हुए सीतामढ़ी तक सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा.”

राजनीतिक माहौल गरमाने के संकेत

बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी अपने विकास कार्यों को गिनाकर जनता को साधने में जुटी है, जबकि विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में है. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और गरमाने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं.

Also Read: बिहार में बैंकिंग और डिजिटल लेनदेन से जुड़े 5 बड़े बदलाव, जिससे सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel