Bihar Politics: बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है. लेकिन, इससे पहले कई तरह की गतिविधियां सियासत में देखने के लिए मिल रही है. खासकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस बीच कल ही तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए खुला संदेश सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दिया. अपने दो पोस्ट में तेजप्रताप यादव ने ‘जयचंद’ का जिक्र किया. ‘जयचंद’ को लालची बताया और जल्द ही हर साजिश को बेनकाब करने की बात कही थी. जिसके बाद अब बीजेपी ने पोस्ट शेयर किया है, जिससे सियासी पारा और भी चढ़ गया. दरअसल, बीजेपी की ओर से कहा गया है कि, ‘जयचंद’ कौन है, वह बीजेपी बताएगी.

BJP बतायेगी कौन है ‘जयचंद’
बता दें कि, तेजप्रताप यादव का पोस्ट सामने आने के बाद अब हर कोई यही सवाल कर रहा था कि, आखिर ‘जयचंद’ कौन है. तेजप्रताप यादव किसकी ओर इशारा कर रहे हैं. तमाम गतिविधियों के बीच कयासों का बाजार बेहद गर्म हो गया. इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक पोस्टर शेयर करते हुए उस पर लिखा गया कि, ‘हम बतायेंगे जयचंद कौन ? बने रहिए हमारे साथ.’ इसके साथ ही बीजेपी ने कैप्शन में यह भी लिखा कि, ‘आजकल ‘जयचंद चर्चा’ चल रही. जयचंद कौन ? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ बस थोड़ी देर में…’ इस तरह से बीजेपी के पोस्ट ने हलचल मचा दी और नजरें भाजपा पर टिक गई है.

लालू यादव के लिए किया था पोस्ट
वहीं, तेजप्रताप यादव के पोस्ट की बात करें तो, काफी दिनों के बाद वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और पार्टी से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.’ इस पोस्ट में उन्होंने ‘जयचंद’ का जिक्र किया.
तेजस्वी को भी लिखा था खुला संदेश
इसके बाद तेजस्वी यादव के नाम खुला संदेश लिखा कि, ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.’ इस पोस्ट में भी ‘जयचंद’ का नाम लेने के बाद गहमागहमी का माहौल बन गया है और सवाल लगातार उठ रहे हैं. देखा जाए तो, ‘जयचंद’ विवाद छिड़ गया है. बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिये किया. जिसके बाद बवाल ही मच गया था. हालांकि, उन्होंने अकाउंट हैक हो जाने की बात कहीं थी. लेकिन, विवाद बढ़ता ही गया. जिसका नतीजा यह हुआ कि, उन्हें पार्टी और परिवार से लालू यादव ने निष्कासित कर दिया था.