23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पटना में चिराग की पार्टी LJPR की बड़ी बैठक खत्म, चुनावी रणनीति के अलावा सीटों पर हुई चर्चा ? 

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसकी तैयारी तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से की जा रही है. इस बीच आज राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की बड़ी बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद अरुण भारती और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की.

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरजोर तरीके से की जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर है कि, राजधानी पटना में आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की बड़ी बैठक हुई. दरअसल, आज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जमुई के सांसद अरुण भारती और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की. 

बैठक में अहम प्रस्ताव हुआ पारित

इस बैठक में लोजपा (रामविलास) के बिहार के कई जिलों से प्रमुख नेताओं ने शिरकत की थी. इस बैठक में पार्टी के चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. तो वहीं, सीटों को लेकर कहा गया कि, वे गठबंधन धर्म का पालन करेंगे. सीटों को लेकर जब भी गठबंधन में कुछ तय होगा, तो उसे साझा कर दिया जाएगा. वहीं, यह बैठक चुनाव को देखते हुए बेहद खास मानी जा रही है. बैठक में अहम प्रस्ताव पारित किया गया. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सक्रिय भागीदारी और भविष्य की जिम्मेदारी को लेकर भी प्रस्ताव पास हुआ.       

चिराग पासवान के बयान से गरमाई थी सियासत

वहीं, पिछले दिनों की बात की जाए तो, चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में लौटने को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई थी. दरअसल, चिराग पासवान ने कहा था कि, बिहार उन्हें बुला रहा है. मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं. याद दिला दें कि, इससे पहले जमुई से सांसद अरुण भारती ने कहा था कि, चिराग पासवान को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो वह इसी साल विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इधर, आज हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की बात करें तो, इसमें विधानसभा चुनाव 2025 में लोजपा (रामविलास) की स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी का प्रस्ताव पारित हुआ. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, चुनाव के वक्त चिराग पासवान के पार्टी की ओर से क्या कुछ गतिविधियां होती है.

Also Read: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel