23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पुलिस से ज्यादा अपराधी वजनदार… लालू की बेटी रोहिणी ने विधि व्यवस्था का उठाया मुद्दा

Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच विपक्ष सरकार पर तंज कसने से नहीं चूंक रही. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने विधि व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाया और बड़ी बात कह दी.

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी वार लगातार हो रही है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की चहेती बेटी कही जाने वाली और आरजेडी नेत्री रोहिणी आचार्य ने करारा तंज बिहार सरकार पर किया. रोहिणी आचार्य ने विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया और जमकर भड़ास निकाली. जिसके बाद उनके पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है.

“चहुंओर अपराध , गोलियों की बौछार …”

राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट के जरिये बड़ा हमला बोलते हुए लिखा कि, “चहुंओर अपराध , गोलियों की बौछार , पुलिस से ज्यादा अपराधी वजनदार. जी हां. यही है नीतीशे कुमार जी के शासन में बिहार का सूरत-ए-हाल.” इस पोस्ट को शेयर कर रोहिणी आचार्य ने बिहार में हो रहे आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया. इसके साथ ही बिहार सरकार के शासनकाल की पोल खोल कर रख दी.

बिहार की सियासत में एक्टिव

बता दें कि, रोहिणी आचार्य बिहार की सियासत में अक्सर एक्टिव रहती है. लालू यादव, तेजस्वी यादव या फिर पार्टी से जुड़ा कोई मामला हो तो, उस पर वे अपनी राय जरूर ही देती है. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया और सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर सोशल मीडिया के जरिये रहती है. ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने विधि व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाया और अपनी बात रखी.

Also Read: Patna Metro: पटना मेट्रो 15 अगस्त से होगी पटरी पर, बिहार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel