27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, भाषण के बीच अचानक आ गया ड्रोन, फिर ऐसे खुद को बचाया

Bihar Politics: पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन, अचानक भाषण के बीच में ड्रोन आ गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए.

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच राजधानी पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान बड़ी अनहोनी होने से टल गई. दरअसल, मंच से तेजस्वी यादव अपना भाषण दे रहे थे. तभी अचानक बेहद करीब पोडियम से एक ड्रोन आकर टकरा गया. हालांकि, तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए.

इस तरह तेजस्वी ने खुद को बचाया…

इस पूरे वाकये को लेकर बताया जा रहा कि, तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान एक ड्रोन अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा मंच की ओर बढ़ते हुए तेजस्वी यादव के बेहद करीब पोडियम से टकरा गया. किसी तरह तेजस्वी इस दौरान झुके और पीछे हट कर खुद को बचा लिया. नहीं तो, बड़ी अनहोनी हो सकती थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोई चोट भी नहीं आई. इसके बाद वे अपना भाषण जारी रखें. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाई और ड्रोन को हटाया. किसी तरह स्थिती को नियंत्रण में कर लिया.

मामले को लेकर जांच के आदेश

इधर, इस अप्रत्याशित घटना के चलते सम्मेलन स्थल पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन जल्द ही माहौल शांत करवाया गया और कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया गया. इसके अलावा आयोजकों और स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश भी दिए हैं. ड्रोन कैसे नियंत्रण से बाहर हो गया और मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गया, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, सम्मेलन के दौरान वक्फ कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच से खूब गरजे.

Also Read: Digha Koelwar Corridor: पटना से बक्सर एक घंटे में पहुंच सकेंगे, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel