22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: चिराग से मुलाकात के बाद तेजस्वी की पार्टी के पोस्टर ने मचाई खलबली, सियासी बवाल होना तय !  

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों कई सारी गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है, जिससे सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. तो वहीं, अब उस मुलाकात के बाद आरजेडी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिससे सियासी बवाल आना तय माना जा रहा है.

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले हलचलें तेज हो गई है. कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है. इस बीच नवादा में शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान दोनों युवा नेता पहुंचे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. एक-दूसरे को गले लगाया और गर्मजोशी के साथ हाथ भी मिलाया. इसके अलावा हालचाल भी पूछा. 

सीएम नीतीश को किया गया सतर्क

बता दें कि, दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद कयासों का सिलसिला तेज हो गया था. बिहार की राजनीति करवट लेने वाली है, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. तो वहीं, अब आरजेडी की ओर से इस मुलाकात के बाद एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसने सियासी खलबली मचा दी. दरअसल, उस पोस्टर के जरिये बड़ा निशाना साधा गया है. आरजेडी के पोस्टर में दावा किया गया है कि, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनने की चाहत है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को सतर्क रहने की जरूरत है.

पोस्टर के जरिये किया करारा तंज

पोस्टर पर नजर डालें तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाई गई है. आरजेडी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर करारा तंज कस दिया. वहीं, पोस्टर में लिखा गया कि, “तेजस्वी यादव ही शुद्ध देसी बिहारी, बाकी तो बाहरी हैं.” आगे यह भी लिखा गया कि, चिराग पासवान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. राजनीति का चिराग जलने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए लिखा गया कि, “ये लोग आपको धोखा देते आए हैं, बुझ जाईए चाचा. सम्राट चौधरी के मन में भी लड्डू फूट रहा है.”

सियासी कयासों पर लगाया विराम

इसके अलावा पोस्टर में जलते हुए दीप को फूंक मारकर बुझाते हुए दिखाया गया है. बताने की कोशिश है कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत क्या है, उसे बताई गई है. बता दें कि, इस पोस्टर के सामने आने के बाद चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को लेकर जो कयासों का सिलसिला जारी था, उस पर विराम लग गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, बिहार की सियासत में हलचल बढ़ी हुई है. कई तरह के वाकये देखने के लिए हो रहे हैं.

Also Read: Road Accident: हाई स्पीड ट्रैक्टर ने दो युवकों की ले ली जान, 5 को किया घायल, मची चीख-पुकार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel