Bihar Politics: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने देश भारत पर भरोसा नहीं है, बल्कि उन्हें चीन और पाकिस्तान की एंबेसी की बातों पर यकीन होता है. गिरिराज सिंह ने यह बयान राहुल गांधी के हालिया ट्वीट और विदेशी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिया, जिसमें कांग्रेस नेता ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों और आंकड़ों के छिपाए जाने का आरोप लगाया था.
“राहुल गांधी संकल्प ले चुके हैं”
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता अब सिर्फ भारत विरोधी एजेंडे तक सीमित रह गई है. उन्होंने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट और विदेशी संस्थानों के हवाले से देश की नीतियों पर सवाल उठाए, लेकिन खुद के देश पर विश्वास नहीं जताया. गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी शायद संकल्प ले चुके हैं कि जो भी बात भारत के विरोध में होगी, वही बोलनी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर राहुल गांधी भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों के आंकड़े छुपाए गए, जैसे कि कोविड के दौरान गरीबों की लाशों और आंकड़ों को नजरअंदाज किया गया था. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हर बड़े रेल हादसे के बाद भी सच्चाई को दबा दिया जाता है, यही बीजेपी मॉडल बन गया है, गरीबों की गिनती नहीं होती, तो जिम्मेदारी भी नहीं ली जाती.
देश की छवि को धूमिल करने की साजिश
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ देश की छवि को धूमिल करने की साजिश है और राहुल गांधी लगातार भारत विरोधी सुर में बोलते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को आलोचना का अधिकार है, लेकिन जब आलोचना देशहित के बजाय विदेशी रिपोर्टों और एजेंडों के आधार पर की जाती है, तो सवाल उठना लाजमी है.