Bihar Politics: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी कर दलित समाज का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
बालू और गोबर खाकर लालू मांगे माफी
गिरिराज सिंह ने कहा, “जिस अंबेडकर को देश के करोड़ों दलित भगवान मानते हैं, उनकी निंदा कर लालू यादव ने अपनी मानसिकता उजागर कर दी है. उन्हें गंगा किनारे जाकर बालू और गोबर खाकर प्रायश्चित करना चाहिए, ताकि समाज उन्हें कभी माफ कर सके. अगर उन्हें हिंदू धर्म पर भरोसा नहीं, तो वे फुलवारी शरीफ जाकर माफी मांगें.”
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
सिर्फ अंबेडकर पर टिप्पणी ही नहीं, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान को भी निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर आयोगों और बोर्डों में परिवारवाद का आरोप लगाया था. गिरिराज ने पलटवार करते हुए कहा, “चोर, चोरी पर प्रवचन दे रहा है. ये तो हास्यास्पद है. राजद खुद एक खानदानी पार्टी है. लालू यादव ने पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया, फिर बेटी को सांसद और बेटे को उपमुख्यमंत्री बना दिया. क्या पूरे बिहार में कोई और योग्य यादव नहीं मिला?”
अनुसूचित जाति आयोग ने लालू को जारी किया नोटिस
इस पूरे मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस जारी कर दिया. आयोग ने उनसे 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
फिलहाल लालू के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल लालू यादव की तरफ से इस मामले में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को पूरे राज्य में जोरशोर से उठा रही है, जिससे साफ है कि दलित वोट बैंक को लुभाने की राजनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं. इस बयानबाजी और नोटिस के बाद यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर गरमा चुका है.