Bihar Politics: राजद के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने शुक्रवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों की धुन और गुलाब की पंखुड़ियों के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. तेजस्वी यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया, शॉल ओढ़ाया और मिठाई खिलाकर पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी.
जनता का विश्वास जीतने का भरोसा
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में राजद जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा. खुद मंगनीलाल ने कहा कि वे पार्टी के दायित्व को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से निभाएंगे.
सामाजिक समीकरण साधने की पहल
धानुक समाज से आने वाले 77 वर्षीय मंगनीलाल मंडल अति-पिछड़ा वर्ग से राजद के पहले प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले छह अन्य नेता यह पद संभाल चुके हैं. राजद ने यह कदम अति-पिछड़ा वर्ग को अपने पक्ष में मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है.
ALSO READ: Tej Pratap-Aishwarya Divorce मामले में सुनवाई आज, पिछली तारीख पर ऐश्वर्या के वकील ने मांगी थी मोहलत