24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर दायर होगा मुकदमा, मंत्री अशोक चौधरी बोले- लीगल एक्शन का मैटर तैयार है

Bihar Politics: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी में हैं. अशोक चौधरी ने शनिवार को कहा कि वे प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे.

Bihar Politics: जदयू नेता अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को टिकट खरीद कर बेटी शांभवी को सांसद बनाने का आरोप लगाया था. इस मामले पर अशोक चौधरी पीके के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि हम उनके खिलाफ तलवार लेकर तो नहीं लड़ सकते लेकिन कानून का सहारा तो ले सकते हैं.

तैयार है लीगल एक्शन का मैटर

पटना में शनिवार को जेडीयू प्रकोष्ठ की तरफ से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. अशोक चौधरी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. सम्मेलन के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मामला करेंगे.थोड़ा इंतजार कीजिए, हड़बड़ाइए मत. पीके ने जो कहा है, उस पर लीगल एक्शन का मैटर तैयार है.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग दलित परिवार से आते हैं. तलवार लेकर नहीं लड़ सकते लेकिन सामान्य नागरिक होने के नाते जो संसाधन हमें मिले हैं उसका इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने न्याय मिलने का दावा भी किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीके ने अशोक चौधरी के राजनीतिक चरित्र पर उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को जमुई पहुंचे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र सबको पता है. उन्होंने टिकट खरीदकर अपनी बेटी को सांसद बनवाया. बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो हम पर एक भी रुपया लेने का आरोप लगा सके. इसी से संबंधित सवाल पूछने पर अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही. (रानी ठाकुर)

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel