Bihar Politics: बिहार की राजनीति में गठबंधन की गणित फिर एक दिलचस्प मोड़ पर है. महागठबंधन में विधानसभा सीटों की हिस्सेदारी को लेकर असहमत नजर आ रहे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को एक बार फिर से पुराने साथी याद आने लगे हैं. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और मुकेश सहनी की मुलाकात मंगलवार को हुई. जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सहनी निषाद समाजों को ठगने का काम करते हैं…
हालांकि, मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी निषाद समाजों को ठगने का काम करते हैं. जब उनको सीट का कोटा मिलता है तो वे किसी भी सहनी को टिकट नहीं देते हैं. चाहे वो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा किसी भी चुनाव में वो सहनी समाज को टिकट नहीं देते हैं. जब उनसे मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या सहनी को एनडीए में बुलाने की कोई पहल की गई है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी’.
2020 में मिली थीं 11 सीटें
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनावों में सहनी महागठबंधन से दूरी बनाकर एनडीए में आए थे. उन्हें 11 सीटें मिली थीं और चार विधायक भी बने. लेकिन बाद में तनातनी बढ़ी और सभी विधायक भाजपा में चले गए. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजनीति का यह चक्र फिर एक बार पूरा होता है?
Also Read: लव मैरिज के 13 साल बाद पति ने धर्म परिवर्तन का डाला दबाव, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला