Bihar Politics: बिहार के चुनावी मौसम में इन दिनों हर तरफ बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और तरह-तरह के वादे किए जाए रहे हैं. इस कड़ी में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार को कहा कि, हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि, यह बातें सहनी ने रोहतास में आयोजित ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि, मेरी पार्टी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है कि, हम दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, वीआईपी किसी के साथ नहीं जा रही है.
इतने सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि, उनकी पार्टी बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. साथ ही, उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद भी चाहिए. महागठबंधन की बैठक में इस बारे में चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा बक्सर, कैमूर, गया और औरंगाबाद जिलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे.
सहयोगी दल के समक्ष अपनी मांग रखी
वीआईपी प्रमुख ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि, 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की बैठक में सहयोगी दलों को अवगत करा दिया गया है. बैठक में बहुमत मिलने पर उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बारे में भी सहयोगी दलों के नेताओं को जानकारी दे दी गई है.
(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Politics : विधानसभा चुनाव से पहले फिर गरजे सीएम नीतीश, किया बड़ा ऐलान, ‘अब इधर-उधर नहीं…’https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-politics-before-the-assembly-elections-cm-nitish-roared-again-made-a-big-announcement