Bihar Politics: पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद आज राजद अध्यक्ष लालू यादव इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. हालांकि इसका आयोजन राबड़ी आवास की बजाय पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर हो रहा है, लेकिन सबकी नजर उन मुस्लिम संगठनों के नेताओं पर है जिन्होंने कल नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था.
मुस्लिम संगठनों पर रहेगी नजर
राजद के लोगों का कहना है कि लालू यादव की इफ्तार पार्टी में कई सियासी दलों के नेताओं के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया है. उनका दावा है कि कल सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने वाले मुस्लिम नेता आज लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे. कई मुस्लिम धार्मिक संगठनों के नेता लालू की इफ्तार पार्टी में शरीक होंगे. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. हालांकि कई मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम समाज से दावत में शामिल न होने की अपील की थी, इसके बावजूद बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की थी.
दिखेगी कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी
महागठबंधन के सभी नेताओं और रोजेदारों को लालू यादव की तरफ से इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता मिला है. कांग्रेस के साथ राजद के संबंधों की पड़ताल भी राजनीतिक गलियारों में इस इफ्तार पार्टी के माध्यम से होगी. कांग्रेस के नये अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की अब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं हुई है. ऐसे में सबकी नजर इस बात को लेकर है कि आज की इफ्तार पार्टी में ये दोनों नेता शामिल होते हैं या नहीं.
Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान