Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का जन्मदिन है. इस खास मौके पर जेडीयू ऑफिस के बाहर बड़ा-सा पोस्टर लगाया गया, जिसके बाद सियासी माहौल और भी गरमा गया. दरअसल, जेडीयू ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया कि, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद’. इस पोस्टर के सामने आने के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.
निशांत को बताया प्रभावी नेता
जेडीयू ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो, निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापी गई. उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया. इस पोस्टर को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि, निशांत कुमार बिहार की सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका होगी. हालांकि, जेडीयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है. लेकिन, निशांत कुमार के बर्थडे पर हलचल तेज हो गई है.
अब तक राजनीति से दूर हैं निशांत
वहीं, निशांत कुमार की बात करें तो, वे राजनीति में आने से हमेशा इनकार ही करते रहे हैं. उन्होंने बिहार की राजनीति से भी दूरी बना रखी है. लेकिन, कई बार किसी समारोह के दौरान अपने पिता को ही फिर से सीएम बनाने की लोगों से अपील करते जरूर दिखें. निशांत इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं. इससे पहले उनकी तस्वीर खूब चर्चे में छा गई थी. जब वे पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन के पांव छूने के लिए झूके थे. इस दौरान उनकी जमकर सराहना की जा रही थी.
निशांत के बर्थडे पर चर्चा तेज
निशांत कुमार के सरल और शांत व्यवहार की अक्सर तारीफ होती है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. वहीं, देखना होगा कि, आगे आखिर क्या कुछ बिहार की सियासत में निशांत कुमार को लेकर देखने के लिए मिलता है.