Bihar Politics: लालू यादव समेत आरजेडी के सभी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. लेकिन इंडी गठबंधन ने ऑफिसियल तौर पर इस पर कुछ भी नहीं कहा है. इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे गठबंधन में 5 दल हैं. सभी दल के नेता आने वाले दिनों में इस पर बैठक करेंगे. इस बैठक में तय होगा कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा?
क्या बोले झा
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बताया कि 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक है. इसमें गठबंधन के सभी बड़े नेता भाग लेंगे. इस बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, को-ऑर्डिनेशन कमेटी और सीएम फेस पर फैसला हो सकता है. उनसे जब पूछा गया कि राजद ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस पर झा ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि सीएम उसका हो, लेकिन अभी तक महागठबंधन में शामिल दलों ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
राजद प्रवक्ता बोले- तेजस्वी ही बनेंगे सीएम
मदन मोहन झा के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस हैं. प्रदेश कि 14 करोड़ जनता उनको आशीर्वाद देकर सीएम बनाने का मन बना चुकी है. कौन नेता और पार्टी क्या कह रही है यह नहीं देख रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें