27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पीके ने कही ‘राजनीति’ छोड़ने की बात! बीजेपी के दिग्गज नेता पर साधा निशाना

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सोशल मीडिया फर्जीवाड़े के आरोप को खारिज करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज कब्जे की जांच की मांग की है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आरोपों पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी द्वारा लगाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. प्रशांत किशोर ने दो टूक कहा कि दिलीप जायसवाल को सोशल मीडिया का कोई ज्ञान नहीं है और जिन अकाउंट्स की बात की जा रही है, उन्हें 2016 से बीजेपी के ही दो लोग चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यदि किसी भी जांच में आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे.

मेडिकल कॉलेज कब्जे का गंभीर आरोप

प्रशांत किशोर ने पलटवार में दिलीप जायसवाल पर सीमांचल में अल्पसंख्यकों के मेडिकल कॉलेज पर कब्जा करने का गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने मांग की कि इस कॉलेज और इसके मालिक रहे सरदार जी की संदिग्ध हत्या की जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि न्याय का मामला माना जाना चाहिए. किशोर ने कहा कि एक ओर जहां उनके खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, वहीं जायसवाल को चुनौती दी कि अगर वे सही हैं तो डीजीपी के साथ मिलकर निष्पक्ष जांच करवाएं.

“आरोप सच निकला तो राजनीति छोड़ दूंगा” 

किशोर ने यह भी कहा कि यदि एक भी आरोप उनके खिलाफ सही साबित हो जाए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन अगर वे निर्दोष साबित हुए तो दिलीप जायसवाल को पूरे बिहार की जनता, खासकर युवाओं से हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी. उन्होंने दिलीप पर तंज कसते हुए कहा, “इस आदमी को सिर्फ कॉलेज कैसे कब्जा करना है, यही आता है.” किशोर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बिहार की सियासत को गर्मा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: बार-बार लाइट कटने की समस्या होगी दूर! सरकार लगाने जा रही बैटरी इन्वर्टर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel