PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान के जसौली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष, खासकर राजद और कांग्रेस पर सीधा और तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मिलकर जंगलराज का सफाया कर दिया है और अब राज्य विकास की नई इबारत लिखने को तैयार है.
“नौजवानों ने सिर्फ जंगलराज की कहानियां सुनी हैं”
पीएम मोदी ने कहा कि आज के युवा सिर्फ राजद-कांग्रेस के कुशासन की कहानियां सुनते हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं कि पंजे और लालटेन के शासनकाल ने बिहार को किस हद तक बर्बाद कर दिया था. “इन लोगों ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था. लोगों को रोजगार नहीं, डर और असुरक्षा मिली थी.”
“ये लोग विकास की बात करें तो दिखते हैं ताले”
उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस की सरकारें निवेश विरोधी और बिहार विरोधी रही हैं. “जब ये लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को दुकान, मकान और स्कूलों में ताले लटकते नजर आते हैं.” पीएम ने कहा कि इन दलों ने माफिया, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को पोषित किया.
“विदेश से लौटते ही बिहार आया, आपकी ऊर्जा ही मेरी प्रेरणा”
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वे कल ही विदेश से लौटे हैं, जहां कई विकसित देशों के नेताओं से बातचीत हुई. उन्होंने कहा, “सारी दुनिया आज भारत की तेजी से बढ़ती ताकत को देख रही है. वे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की भूमिका अहम होगी.”
“मोदी शांत नहीं बैठेगा, बिहार के लिए बहुत कुछ करना बाकी है”
मोदी ने कहा, “हमने बहुत कुछ किया है, लेकिन इतना करके रुकने वाला मैं नहीं हूं. मुझे बिहार के गांव-गांव, घर-घर, और हर नौजवान के लिए काम करना है.” उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में ही बिहार में:
- 55 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनीं
- 1.5 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन मिला
- 1.5 करोड़ घरों को जल कनेक्शन
- 45 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए
प्रधानमंत्री ने अंत में जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “बिहार की समृद्धि अब सिर्फ सपना नहीं, संकल्प है और उसे पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है.”