Bihar Politics: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह पदयात्रा कन्हैया कुमार की नहीं बल्कि कांग्रेस की पदयात्रा है. कांग्रेस का अगर कोई कार्यक्रम होगा तो स्वाभाविक रूप से उसके राष्ट्रीय नेता उसमें शामिल होंगे. कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है और इसलिए कोई भी राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम को समय-समय पर चलाती रहती है. वर्तमान में जो यात्रा निकाली जा रही है, उसके माध्यम से बिहार के पलायन के संकट को उठाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने भी पलायन को लेकर काफी काम किया था और अब राहुल गांधी भी इसमें सहयोग करना चाहते हैं. इसलिए सभी लोगों का स्वागत है.”
राहुल का हुआ जोरदार स्वागत
राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं और बेगूसराय उनका गृह जिला भी है. वह बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
4 महीने में तीसरी बार बिहार आये राहुल गांधी
विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बार कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस मुहिम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं. वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ हाल में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी की इस यात्रा को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी सोमवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भी भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बैठक करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट