23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बताया बिहार का गब्बर सिंह, उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं लोगों को…

Bihar Politics: उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं और यही वजह है कि जब तक वह जिंदा हैं लोगों को उनसे डर लगता ही रहेगा.

Bihar Politics: उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं और यही वजह है कि जब तक वह जिंदा हैं लोगों को उनसे डर लगता ही रहेगा. साथ ही उप-मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ‘दीवार’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के हाथ में लिखा गया था कि मेरा बाप चोर है. ठीक उसी तरह तेजस्वी यादव पर भी चारा चोर का बेटा होने का कलंक तो लगना ही है.  

तेजस्वी के सवालों पर पलटवार

उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विकास योजनाओं को लेकर तेजस्वी यादव के सवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विकास कोई विरोधी दल खोजता हो तो उसे पटना एयरपोर्ट, गंगा पथ, पटना-बक्सर मार्ग और पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग का विकास देखना चाहिए. इसके बाद उन्होंने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि जिस घर में अपराधी हो, जिस घर में भ्रष्टाचारी हो और जिस परिवार ने बिहार को लूटा हो, वह सिर्फ बोल सकते हैं. इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकते.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अंबेडकर मामले पर घेरा

वहीं सम्राट चौधरी ने भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान पर लालू यादव से माफी मांगने को कहा. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, इसे बेशर्मी कहें या अहंकार. 10 दिन हो गए बाबा साहब का अपमान किए लेकिन अहंकारी लालू-तेजस्वी अफसोस तक नहीं जता रहे. कान के कपाट खोल कर सुन लें आरजेडी के नेता, यह मुद्दा अब बिहार के दलित-पिछड़ा-वंचित समाज के आत्म सम्मान का बन चुका है.

इसे भी पढ़ें: कल सीएम नीतीश करेंगे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन, पटना आने-जाने वालों के लिए सुविधा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel