Bihar Politics: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के साथ वायरल हुई तस्वीर पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि “हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार हैं, हमारी पार्टी को उन्होंने ही बनाया है. हमारे नेता नीतीश कुमार हैं और उनके नेतृत्व में ही हम 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.” पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर उन्होंने कहा, पार्टी के नेता नीतीश कुमार हैं.
निशांत के साथ तस्वीर हो रही वायरल
होली के दौरान शेयर हुई एक तस्वीर बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बनी हुई है. वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शेयर की जा रही है. उस तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के साथ संजय झा और विजय चौधरी दिख रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चा और तेज हो गई कि निशांत की जेडीयू में एंट्री पक्की है. निशांत को लेकर जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टर भी लगे हैं.
लॉ एंड ऑर्डर पर दी सफाई
बिहार में दो-दो एएसआई की हाल ही मौत हुई है. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ गई है. इस पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “इस सरकार में अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और पुलिस यह भी देख रही है कि ऐसा करने वाले किस पार्टी के समर्थक और किस पृष्ठभूमि से हैं. पुलिस जनता की आवाज पर काम कर रही थी. पुलिस ने कहीं गोली नहीं चलाई. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, स्पीडी ट्रायल में कार्रवाई होगी.”
विजय चौधरी दे चुके हैं निशांत पर बयान
इससे पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी निशांत को लेकर बीते रविवार को बयान दिया था. साथ में तस्वीर सामने आने के बाद उन्होंने यह कहा कि निशांत कुमार की जेडीयू में क्या भूमिका होगी यह नीतीश कुमार को तय करना है. जेडीयू को नीतीश कुमार ने खड़ा किया है. इस पार्टी के वह सर्वमान्य नेता हैं. इस पार्टी में वही बात होती है जो नीतीश कुमार फैसला लेते हैं. उन्हीं के फैसले पर पार्टी का भविष्य भी निर्भर करता है.