24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: स्वाति मिश्रा के पिता ने थामा भाजपा का दामन, सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल

Bihar Politics: लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दिन सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

Bihar Politics: लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दिन सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है. साथ ही राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव सहित कई अन्य नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है.

पार्टी सदस्यों को दिल से जोड़ती है भाजपा

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा किसी जाति, समाज या परिवार की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हम पार्टी में आने वालों को दिल से जोड़ते हैं, यही भाजपा की खासियत है. भाजपा “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करती है और नए लोगों के जुड़ाव से पार्टी और मजबूत होगी.

विपक्ष भी मान रहा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता

आगे उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के बड़े नेता भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता स्वीकार कर रहे हैं. पाकिस्तान तक यह मान रहा है कि भारतीय सेना ने उसके एयरबेस को तबाह कर दिया है. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजय सरावगी और खुद लोकगायिका स्वाति मिश्रा भी मौजूद रहीं.

कौन हैं स्वाति मिश्रा

स्वाति मिश्रा बिहार की लोकगायिका हैं. उनके गाने को बिहार के लोग काफी पसंद करते हैं. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन से वो वायरल हुई थीं. वह मूल रूप से बिहार के छपरा के माला गांव की निवासी हैं. सोशल मीडिया पर स्वाति काफी पॉपुलर हैं. उनके मशहूर भजन “राम आएंगे” को अब तक 44 मिलियन व्यूज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: GAYAJI: बिहार में डबल मर्डर से दहशत…अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से भूना, जानें क्या है वजह?

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel