27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का खतरा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है.

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई में अगले 2-3 घंटों के भीतर भारी बारिश, वज्रपात और 40 किमी/घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

उत्तर बिहार में अगले तीन दिन और भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में अगले 72 घंटे तक भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 65 से 115 मिमी तक वर्षा का अनुमान जताया गया है. गंडक, बागमती, कोसी और गंगा जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ की आशंका और बढ़ गई है.

पटना से मुजफ्फरपुर तक रेड अलर्ट

शनिवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला. पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश हुई, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. राजधानी पटना के मुख्य रेलवे स्टेशन और पाटलिपुत्र जंक्शन 2 से 3 फीट तक पानी में डूब गए. सड़कों पर जलजमाव और रेलमार्गों पर ठहराव ने यातायात को ठप कर दिया.

मधुबनी, किशनगंज और सीवान में रिकॉर्ड बारिश दर्ज

रविवार को मधुबनी में 171.2 मिमी, किशनगंज में 152 मिमी और सीवान में 140.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राहत कैंप और नाव सेवा की तैयारी तेज कर दी गई है.

धान की फसलें डूबने से किसान बेहाल, खेत बने तालाब

भोजपुर, अरवल, जहानाबाद जैसे इलाकों में खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की मेहनत पानी में बहती दिख रही है. कृषि विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया है कि सैकड़ों हेक्टेयर धान की फसल पानी में डूब गई है.

Also Read: कौन हैं पूर्णिया की SHO शबाना आजमी? जिनकी एक पोस्ट पर DIG ने बैठा दी जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel