Bihar Rain Alert: बिहार के जिलों में इन दिनों प्री-मानसून जैसी स्थिती बनी हुई है. कहीं झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है. तो वहीं, कहीं लोगों को गर्मी की तपिश झेलनी पड़ रही है. इस बीच बारिश को लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से बड़ा पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. आज बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई. तो वहीं, अगले तीन दिनों के लिए भी बड़ी संभावना जताई गई है.

अगले तीन दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
अगले तीन दिनों की बात की जाए तो, 1 जून को बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई. तो वहीं 2 जून को पूर्वी बिहार को छोड़कर अन्य सभी इलाकों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 3 जून को पश्चिम चंपारण के आस-पास और कोसी सीमांचल के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 7 दिनों में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है.

इस वजह से है दो तरह का मौसम
इधर, मौसम के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कहीं गर्मी तो कहीं बारिश…दो तरह के मौसम दिखने की वजह यह बताई जा रही है कि, इसका मुख्य कारण वायुमंडलीय असंतुलन है. उत्तर और पूर्वी बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त पूर्वी हवाएं आ रही है, जिससे बादल बन रहे और बारिश हो रही. तो वहीं, दूसरी ओर दक्षिण और पश्चिम बिहार में शुष्क और गर्म पछुआ हवाएं चल रही जो कि उमस और गर्मी का कारण बन रही है.
