Bihar Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में मानसून इन दिनों पूरी तरह से मेहरबान है. कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. इसके साथ ही ठनका गिरने के कारण मौतें भी हो रही हैं. इस बीच बिहार के पांच जिलों में अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग केंद्र, पटना के मुताबिक, सभी पांच जिलों में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
इन 5 जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग की माने तो, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन पांच जिलों में गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद, गया और भागलपुर शामिल हैं. इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी देने के साथ लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई. बता दें कि, फिलहाल बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं दिनभर काले बादल छाए रह रहे हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में 5 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वज्रपात से 15 मौत, बाढ़ का खतरा मंडराया
इधर, बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो आसमान से मौत बनकर बिजली भी गिरी. वज्रपात की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गयी. कहीं खेलते समय तो कहीं खेत में ठनका गिरा और चपेट में आकर 15 लोगों की जान चली गयी. रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदियों में भी उफान है. कई गांवों में पानी घुस चुका है और बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. दो जिलों में डायवर्सन ध्वस्त हुए. गया में पुल ढहा. लैंडस्लाइड से गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हुआ है.
नदियां दिखा रही रौद्र रूप
वहीं, बिहार के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफन आई है. नदियों का तेज धार देखकर तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोग सहम जा रहे हैं. उन्हें बाढ़ का खतरा सताने लगा है. फल्गु, गंगा, सोन, कोसी, पुनपुन समेत कई छोटी-बड़ी नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके कारण आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Also Read: India-Nepal Border: दो दिनों के लिए सील हुआ भारत-नेपाल बॉर्डर, बढ़ाई गई चौकसी, जानिए वजह