23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में अगले 3 घंटों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार के जिलों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बादल गरजने के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

Bihar Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में मानसून इन दिनों पूरी तरह से मेहरबान है. कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. इसके साथ ही ठनका गिरने के कारण मौतें भी हो रही हैं. इस बीच बिहार के पांच जिलों में अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग केंद्र, पटना के मुताबिक, सभी पांच जिलों में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

इन 5 जिलों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग की माने तो, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन पांच जिलों में गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद, गया और भागलपुर शामिल हैं. इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी देने के साथ लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई. बता दें कि, फिलहाल बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं दिनभर काले बादल छाए रह रहे हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में 5 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Image 218

वज्रपात से 15 मौत, बाढ़ का खतरा मंडराया

इधर, बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो आसमान से मौत बनकर बिजली भी गिरी. वज्रपात की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गयी. कहीं खेलते समय तो कहीं खेत में ठनका गिरा और चपेट में आकर 15 लोगों की जान चली गयी. रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदियों में भी उफान है. कई गांवों में पानी घुस चुका है और बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. दो जिलों में डायवर्सन ध्वस्त हुए. गया में पुल ढहा. लैंडस्लाइड से गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हुआ है.

नदियां दिखा रही रौद्र रूप

वहीं, बिहार के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफन आई है. नदियों का तेज धार देखकर तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोग सहम जा रहे हैं. उन्हें बाढ़ का खतरा सताने लगा है. फल्गु, गंगा, सोन, कोसी, पुनपुन समेत कई छोटी-बड़ी नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके कारण आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Also Read: India-Nepal Border: दो दिनों के लिए सील हुआ भारत-नेपाल बॉर्डर, बढ़ाई गई चौकसी, जानिए वजह

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel