Bihar Rain Weather: बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 24 घंटे में तापमान तेजी से गिरेगा. कई जिलों में बारिश की संभावना है. IMD पटना ने कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे में मौसम करवट लेगा, ऐसी संभावना है. वहीं अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी भी आ गयी है. जुलाई महीने में भी बारिश लोगों को राहत देगी.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
IMD पटना ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना, जहानाबाद, नालंदा, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, भोजपुर, गया, अरवल और नवादा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जहां अगले तीन घंटे में बारिश और वज्रपात की संभावना है. सुपौल और अररिया जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: बिहार के यात्री ध्यान दें! 1 जुलाई से इतना बढ़ रहा ट्रेन किराया, तत्काल बुकिंग का भी नियम बदला…
इन जिलों में भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट
IMD पटना के अनुसार, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, किशनगंज और बांका जिले के कई हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना जतायी है. सोमवार और मंगलवार के लिए चेतावनी जारी है. जबकि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश की संभावना है.

अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान…
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. अलग-अलग दिनों में किन जिलों में मौसम का कहर दिखेगा, इसकी जानकारी दी गयी है. बिहार में दो-तीन दिनों से कमजोर पड़ा मानसून फिर से एक्टिव होने वाला है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/JH4ORD1vMo
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) June 30, 2025