Bihar Rain Weather: बिहार में बारिश का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश का तापमान गिरा है. रूक-रूक कर बारिश कई इलाकों में हो रही है. पूरे बिहार में मानसून का सिस्टम फिर से सक्रिय हो गया है. दक्षिण और पश्चिम बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बुधवार को कई जिलों में रेड अलर्ट तक जारी हुआ. गुरुवार को भी कई जगहों पर अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है. गुरुवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. बारिश का सेंटर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार रह सकता है. मौसम विभाग ने सारण, भोजपुर, सीवान, कैमूर, बक्सर और रोहतास में भारी बारिश के आसार जताए हैं. पटना समेत दक्षिण बिहार में भी आज भारी बारिश की संभावना है.पटना में अगले 48 घंटे तक मौसम बिगड़ा ही रह सकता है.
वज्रपात से 15 मौत, कई जगह बाढ़ का संकट मंडराया
बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो आसमान से मौत बनकर बिजली भी गिरी. वज्रपात की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गयी. कहीं खेलते समय तो कहीं खेत में ठनका गिरा और चपेट में आकर 15 लोगों की जान चली गयी. रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदियों में भी उफान है. कई गांवों में पानी घुस चुका है और बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. दो जिलों में डायवर्सन ध्वस्त हुए. गया में पुल ढहा. लैंडस्लाइड से गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हुआ है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर जिले में मंगलवार की शाम से बुधवार शाम तक 24 घंटे के दौरान 101 मिलीमीटर झमाझम बारिश हुई. रात से बुधवार सुबह 8:40 बजे तक 41.3 मिलीमीटर व फिर शाम 5:30 बजे तक 59.7 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. दिन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 98% रहा. दिनभर आसमान में घने बादल छाये रहे. गुरुवार को बारिश की गतिविधि में कमी आयेगी. भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ.
सीमांचल का मौसम
पूर्णिया में बुधवार को सुबह बारिश से मौसम सुहाना रहा जबकि दोपहर में धूप से उमस बढ़ी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई तक लगातार बारिश होने वाली है. इसमें मेघगर्जन और बिजली की चमक को लेकर तीन दिनों केलिए चेतावनी भी जारी की गई है. गुरुवार को तेज बारिश के आसार हैं.