Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर जारी है. बिहार में मानसून फिर एकबार सक्रिय हो चुका है.पटना समेत अन्य जिलों में बीते दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. तापमान लगभग हर एक जिले का गिरा है. इधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश का मौसम कुछ इसी तरह रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.बुधवार को अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और ठनके के आसार हैं. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
IMD पटना ने अलर्ट जारी किया
IMD पटना ने नालंदा, गोपालगंज, सिवान, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर और बेगूसराय जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट बुधवार को जारी किया है. अगले तीन घंटे के अंदर इन जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार जताए गए हैं. IMD पटना के अनुसार, कोसी-सीमांचल और मिथिला इलाके के अलावे अन्य जिलों में ठनका गिरने की संभावना बनी हुई रह सकती है.
अगले दो दिन इन जिलों में भारी बारिश…
IMD पटना के अनुसार, शुक्रवार को पूरे बिहार में बारिश के आसार बने रहेंगे. कटिहार, कैमूर, रोतहास में भारी बारिश की संभावना है. वहीं सभी जिलों के लिए मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया. शनिवार को गया, नवादा, रोहतास, कैमूर और शेखपुरा जिले में भारी बारिश की संभावना है. 7 जुलाई तक मौसम का मिजाज पूरे बिहार में ऐसा ही रह सकता है.
बिहार का मौसम करवट लेगा
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जुलाई महीने में राज्य के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. जुलाई महीने के दौरान बिहार में तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. यानी इस महीने लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आइएमडी ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. बुधवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मानसून सीजन में मंगलवार तक कुल 113.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 35 प्रतिशत कम है.