24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: अगले तीन घंटे में पटना समेत 11 जिलों में तेज हवा के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है. इस बीच राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है.

Bihar Rain Alert: बिहार में पिछले दिनों पड़ी उमस वाली गर्मी के बाद फिर मानसून एक्टिव हो गया है. कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई है.

Image 334

इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और दरभंगा शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान घरों से नहीं निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि, पिछले तीन-चार दिनों से लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही थी. बादल बनने के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. लेकिन, इस बीच मानसून फिर सक्रिय हो गया है. तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है.

पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग की माने तो, मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. ऐसे में शुक्रवार से अगले 48 घंटे तक बिहार के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण बिहार में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका के लिहाज से ऑरेंज और उत्तर बिहार के कई इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाके में अधिकतर जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं.

Also Read: Four Lane Road In Bihar: मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण इस दिन से होगा शुरू, मिलेगा बड़ा फायदा, लक्ष्य तय

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel