24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ बरपायेगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मंगलवार तक बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Bihar Rain Alert: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम खराब रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि प्रदेश के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिला में 15 अप्रैल तक 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 16 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. रविवार को मध्य बिहार से उड़ीसा तक एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसका असर बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा.

Goejqttxwaac4Jj
Imd alert

इन जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल और शेखपुरा जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम

बिहार के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी और बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. नालंदा में ओले गिरने से गेहूं, आम, सब्जी, पान, मक्का और मूंगफली की खेती को नुकसान हुआ. बेगूसराय में बारिश की वजह से मक्का, उड़द, मूंग, अरहर और प्याज की फसलें प्रभावित हुईं. सिवान में ओलावृष्टि के कारण कटाई-बोआई का काम ठप पड़ गया. नवादा में करीब 30% गेहूं और मक्का की फसल बर्बाद हो गई. जहानाबाद में आम के छोटे फल यानी टिकोलों की भारी संख्या में झड़ने की खबर है.

इसे भी पढ़ें: AIIMS: एयरपोर्ट दे दिये हुजूर, अब गरीबों को अब एम्स भी दे दीजिए! पटना से दिल्ली तक मांग पहुंचा रहे लोग

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel