24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वंचितों का बनेगा राशनकार्ड, जिलों के लिए जारी हुआ यह आदेश

Bihar Ration Card: राज्य के ऐसे योग्य वियक्ति जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है, उसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इन व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकारी तौर पर सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है.

Bihar Ration Card: राज्य के ऐसे योग्य वियक्ति जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है, उसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इन व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकारी तौर पर सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एक जरूरी समीक्षा बैठक की.

विशेष अभियान चलाने का निर्देश

बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यह आदेश इसलिए दिया गया है, ताकि कोई भी योग्य एवं वंचित व्यक्ति राशन कार्ड बनाने से दूर न रह जाए. बैठक में कैंप मोड में वैसे परिवारों की भी पहचान करने को कहा गया है, जिनके परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में छूट गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संदिग्ध राशन कार्डों की होगी जांच

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, महादलित परिवार एवं महिलाएं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है या किसी सदस्य का नाम छूट गया है, उनकी पहचान कर उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को अगले एक माह में हर हाल में भरने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिले के सभी संदिग्ध राशन कार्डों की जांच कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर बैंक लूटकांड: 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुआ अहम खुलासा, बैंक कर्मियों…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel