Bihar RJD: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी तैयारियों में पूरी तरह जुटे हैं. बिहार के हर तबके के लोगों का वोट पाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. ऐसे में आरजेडी की ओर से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. जहां, पाल समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पाल समाज के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने वोट के लिए पाल समाज के लोगों का समर्थन मांगा. इसके साथ ही अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो, तेजस्वी यादव की ओर से कौन-कौन सी योजनाएं लागू की जाएगी, इसका भी जिक्र किया.

पाल समुदाय के लोगों ने दिया गिफ्ट
हालांकि, पाल महासम्मेलन के दौरान मंच पर एक वाकया देखने के लिए मिला, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, स्टेज पर तेजस्वी यादव अचानक भेड़ घुमाते हुए दिखे. यह देख वहां मौजूद कई लोग हैरान रह गए. वे कभी भेड़ को मंच पर घुमा रहे थे तो कभी भेड़ को लेकर खड़े हो जा रहे थे. भेड़ के साथ मंच पर नेता प्रतिपक्ष को देख लोग सोचने लगे कि आखिर वो भेड़ का करेंगे क्या ? हालांकि, कुछ देर बाद पता चला कि ये भेड़ राबड़ी आवास जाएगा और वहीं रहेगा. इसके साथ ही यह भी पता चला कि, पाल महासम्मेलन में तेजस्वी यादव को पाल समुदाय के लोगों ने माला और गुलदस्ते की जगह भेड़ भेंट कर उनका स्वागत किया था. जिसके बाद भेड़ के गले में बंधी रस्सी को पकड़कर तेजस्वी उसे घुमाने लगे.

चरवाहा आयोग बनाने की कही बात
बता दें कि, यह पूरा वाकया देखते बन रहा था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पाल समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा था कि, अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पाल समाज की सुविधा के लिए चरवाहा आयोग बनेगा. इस समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही दुर्घटना में भेड़ों की अकाल मौत होने पर सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. इस तरह से पाल महासम्मेलन के दौरान उन्होंने लोगों के सामने बड़ा ऐलान किया. इसके अलावा अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना का जिक्र भी किया. तेजस्वी ने कहा कि, अगर महागठबंधन की सरकार आई तो माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे. साथ ही सत्ता पक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आप लोग लालू यादव की ताकत हैं.
