Bihar RJD: आरजेडी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने बिहार आरजेडी के अध्यक्ष पद के लिए 14 जून 2025 दिन शनिवार को नामांकन दाखिल किया. मंगनी लाल नामांकन दाखिल करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी से पार्टी कार्यालय पहुंचे. नामांकन के वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थीं. आरजेडी कार्यालय में पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया गया. 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी. मंगनी लाल राजद के सातवें प्रदेश अध्यक्ष होंगे. आज दावेदारों के नामांकन दाखिल करने की तारीख है.
नामांकन के दौरान लालू परिवार मौजूद
बता दें कि, मंगनी लाल मंडल के नामांकन दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं. आज मंगनी लाल मंडल के नामांकन की प्रक्रिया पूरा हो गई है. ऐसे में आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष उन्हें ही लगभग तय माना जा रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि, RJD में पारंपरिक रूप से चुनाव नहीं, बल्कि सर्वसम्मति से चयन होता है. ऐसे में मंगनी लाल पार्टी के सातवें प्रदेश अध्यक्ष और अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले पहले नेता बनेंगे.

19 जून को होगी औपचारिक घोषणा
इधर, RJD कार्यालय में पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया है. 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में राजद के राज्य परिषद की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी. वहीं, लगातार चुनाव से पहले सियासी हलचल मची हुई है. जगदानंद सिंह के बाद मंगनी लाल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल सकते हैं. ऐसे में चुनाव के वक्त पार्टी में इस बड़े बदलाव का क्या कुछ असर होता है, यह देखने वाली बात होगी.