Bihar Road News बिहार में घंटों की दूरियां मिनटों में पूरी होगी. पथ निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश की कई प्रमुख नदियों पर पुल के निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ पर शीघ्र ही शुरु होने वाले हैं. पथ निर्माण विभाग की ओर से सिर्फ गंगा पर नौ पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. जबकि सात पुल पहले से गंगा पर बने हुए हैं. इसी प्रकार से सोन नदी पर पांच बनकर तैयार हो गए हैं और दो पर बन रहे हैं. गंडक नदी पर सात पुल बने हैं. जबकि चार पर काम चल रहा है. कोसी नदी पर चार पुल बन गए हैं और तीन पर काम चल रहा है.
नदियों पर पुलों के निर्माण से बिहार के दूर दराज से पटना आने वाले लोगों का सफर आसान हो गया है. घंटों की दूरी अब मिनटों में पूरी हो रही है. सराकार का दावा है कि आने वाले कुछ वर्षों में दूर दराज से लोग पांच की जगह अब चार घंटें में अपनी सफर पूरा कर पायेंगे. नदियों पर पुलों के निर्माण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगा और लोग कम समय में ही अपनी सफर पूरा कर पायेंगे.
वर्ष 2024-25 में अब तक 22 पुल योजनाओं का निर्माण पूरा हो गया है. पथ निर्माण विभाग एक वर्ष में 90 योजनाएं जिसकी लागत राशि 4,826.40 करोड़ रुपए है, को स्वीकृति प्रदान की है. इन योजनाओं में 23 पुल प्रोजेक्ट, 12 आरओबी तथा 50 सड़क परियोजनाएं हैं. वर्ष 2024-25 में पटना स्थित जेपी गंगा पथ के अंतर्गत गायघाट से कंगन घाट तक 3.40 किमी सड़क का लोकार्पण हुआ. 31 मार्च 2025 तक दीघा से दीदारगंज तक पुल भी चालू हो जायेगा.
बिहार में सफर करने में आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो और इसको लेकर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विशेष ध्यान रखा है. इसके तहत ही पथ निर्माण विभाग को वार्षिक स्कीम मद की कुल राशि में 4.50 प्रतिशत का हिस्सा दिया है. इससे सरकार को पथ निर्माण विभाग को 5257.55 करोड़ रुपए मिलेगा. रोड सेक्टर के लिए बजट में यह महत्वपूर्ण घोषणा है. सभी जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़क से पटना को संपर्कता मिलेगी. सरकार वर्ष 2027 के अंत तक राज्य के किसी भी कोने से मात्र चार घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य तय किया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. दीघा से दीदारगंज की दूरी मिनटों में होगी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी कंगन घाट से दीदारगंज तक गाड़ियां