24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में चौड़ी होंगी ये 7 नेशनल हाइवे सड़कें, पटना-पूर्णिया समेत नेपाल-झारखंड का भी सफर होगा आसान…

Bihar News: बिहार के 7 नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण होना है. जिससे पटना से झारखंड, नेपाल और सीमांचल के जिलों का सफर आसान हो जाएगा. किन सड़कों को चौड़ा किया जाना है. जानिए...

बिहार की 7 नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण होगा. इन NH परियोजनाओं की चौड़ाई बढ़ाकर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन की जाएगी. कुल 227 लंबाई में इन सभी सड़कों का काम होगा. इनकी चौड़ाई बढ़ाने में 1597 करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. केंद्र सरकार के स्तर से इन सड़कों के चौड़ीकरण की सहमति मिल गयी है. इसके साथ ही इसे वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार की वार्षिक कार्य योजना में भी शामिल किया गया है.

कब से शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण का काम?

इन सभी सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या का समाधान भी लगभग हो चुका है. निर्माण प्रक्रिया अगले महीने तक शुरू होने और अगले साल तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि इन 7 नेशनल हाइवे परियोजनाओं में शामिल सड़कों के चौड़ीकरण से नेपाल, सीमांचल और झारखंड तक आवागमन बेहर हो जाएगा. अभी इन सड़कों की चौड़ाई कम है जिसके कारण वाहनों का लोड बढ़ने से जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ जाता है. जगह-जगह जाम लगने से यात्रा करने में समय भी अभी अधिक लग रहा है.

ALSO READ: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में इन जगहों पर बढ़ी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखने के निर्देश…

पटना से इन जगहों का सफर होगा आसान

इन सड़कों की चौड़ाई बढने के बाद यात्रा में भी समय की बचत होगी. कम समय में दूरी तय होगी. व्यापार के नजरिए से भी यह लाभ देगा. खासकर राजधानी पटना से नेपाल, सीमांचल के जिलों जैसे पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज जाना और झारखंड का सफर भी आसान हो जाएगा.

बरबीघा से बांका तक सड़क का चौड़ीकरण होगा

बरबीघा से बांका तक एनएच 333ए का 108 किमी लंबाई में 760 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में निर्माण होगा. इसमें पहले चरण में बरबीघा से खैरा तक करीब 59 किमी लंबाई में 400 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. दूसरे चरण में खैरा से कटोरिया तक 19 किमी लंबाई में 160 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. तीसरे चरण में कटोरिया से बांका तक 30 किमी लंबाई में 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.

  • समस्तीपुर से दरभंगा एनएच-322 का 24 किमी लंबाई में 220 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.
  • अरेराज से बेतिया एनएच-139 डब्ल्यू का 54 किमी लंबाई में 75 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.
  • अंबा से हरिहरगंज एनएच-139 डब्ल्यू का पांच किमी लंबाई में 31 करोड़ की लागत से निर्माण होगा.
  • सीतामढ़ी से मधुबनी बॉर्डर के चिरौत तक 32 किमी लंबाई में 500 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी.
  • एनएच-31 में महमूद चौक से मनिया तक दो किमी लंबाई में छह करोड़ और एनएच-227ए में दो किमी लंबाई में पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनेगी.
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel