24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से बेतिया का सफर अब होगा चंद घंटों में पूरा, नए फोरलेन सड़क से जुड़ी आयी बड़ी जानकारी

Bihar Road Project: केंद्र सरकार ने पटना-बेतिया फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस नई सड़क के बनने से पटना से बेतिया की दूरी करीब 100 किलोमीटर कम होगी. अब सिर्फ तीन घंटे में बेतिया पहुंचना मुमकिन होगा. परियोजना पर 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Bihar Road Project: पटना-बेतिया के बीच चार लेन एक्सप्रेस-वे परियोजना को आखिरकार केंद्र सरकार की वित्तीय मंजूरी मिल गई है. दिल्ली में आर्थिक कार्य विभाग (DEA) की अहम बैठक में हाईब्रिड एन्यूटी मोड में इस परियोजना को आगे बढ़ाने पर सहमति दी गई. करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना में केंद्र सरकार 40 फीसदी खर्च करेगी जबकि बाकी 60 फीसदी राशि निर्माण एजेंसी लगाएगी.

147 किलोमीटर बनेगी नई ग्रीनफील्ड सड़क

NH139 डब्ल्यू के तहत 167 किलोमीटर लंबी पटना-बेतिया सड़क परियोजना में 147 किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा. AIIMS गोलंबर से शुरू होकर यह सड़क जेपी सेतु, बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज होते हुए बेतिया के नजदीक एनएच-727 से जुड़ेगी.

सिर्फ तीन घंटे में पहुंचेगा बेतिया

यह सड़क पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल्ड होगी। इसका मतलब है कि गाड़ियों की अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकेगी. इससे पटना से बेतिया की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी. फिलहाल पांच से छह घंटे लगने वाले इस सफर को महज तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

बगहा तक फोर लेन सड़क का भी प्रस्ताव

बेतिया से बगहा के बीच फोर लेन सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसके बाद बगहा से कुशीनगर तक चार लेन सड़क बनेगी. इस पूरी परियोजना के पूरे होते ही पटना से बेतिया होते हुए कुशीनगर का सफर सिर्फ चार से साढ़े चार घंटे में मुमकिन हो जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel