Bihar Road Project: पटना और मुंगेर जिलों को जोड़ने वाला एक नया फोरलेन ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे अब हकीकत बनने की ओर बढ़ चुका है. मोकामा से मुंगेर तक बनने वाली इस हाईवे परियोजना को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है और जमीन अधिग्रहण की तैयारी अंतिम चरण में है.
जुलाई के अंत तक भू-अभिलेखों की जांच पूरी होने की संभावना
फिलहाल लखीसराय जिले के भू-अर्जन कार्यालय में बड़हिया, पिपरिया, चानन, सूर्यगढ़ा और लखीसराय अंचलों के 73 मौजों की जमीन से जुड़े अभिलेखों की जांच-पड़ताल चल रही है. अधिकारियों का कहना है कि जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद गजट अधिसूचना जारी की जाएगी और भूमि अधिग्रहण की शुरुआत होगी.
लखीसराय को मिलेगा सबसे लंबा हिस्सा, 57.9 KM सड़क यहीं बनेगी
यह फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क मोकामा के घोसबड़ी से शुरू होकर लखीसराय, जमालपुर होते हुए मुंगेर के चान्नपुरी तक जाएगी. कुल निर्माण में लखीसराय जिले का हिस्सा सबसे बड़ा है 57.9 किलोमीटर लंबी सड़क यहीं बनाई जाएगी. वहीं, मोकामा (पटना) में 8.4 किलोमीटर और मुंगेर में 14.7 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी.
मोकामा-मुंगेर टू-लेन सड़क का भी होगा चौड़ीकरण
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने मौजूदा मोकामा-मुंगेर NH-80 को चौड़ा करने की भी स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के अनुरोध पर नवंबर 2024 में यह मंजूरी दी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने की तारीख फिलहाल तय नहीं है.
क्या बोले अधिकारी?
भू-अर्जन प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा, “ग्रीनफील्ड फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. अभिलेखों की जांच जैसे ही पूरी होगी, अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी. इसके बाद अधिग्रहण और फिर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी.
Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट