23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पटना के उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट, छह की संख्या में थे लुटेरे

Bihar: राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. हथियारबंद छह लुटेरों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को कब्जे में लेकर यह लूटपाट की है.

Bihar: पटना. राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. दिनदहाड़े 6 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए. सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रहा था. अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों बाथरूम में बंद कर दिया. फिलहाल, इस घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

सभी नबाकब में थे

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. दिनदहाड़े पांच की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए. सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रहा था. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी वहां से भागने में सफल रहे.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी इस मामले में पुलिस की टीम कुछ सही आंकड़ा बता पाएगी. फिलहाल सभी बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी समेत आसपास के सीटीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्छ ही लुटेरों की पहचान कर ली जायेगी.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel