27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बालू घाटों की निलामी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, अधिकारियों से कहा…

Bihar Sand Ghats Auction: बालू घाटों की नीलामी में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

Bihar Sand Ghats Auction: राज्य की नदियों से इस साल अक्टूबर से एक बार फिर खनन शुरू होने से पहले खान एवं भूतत्व विभाग ने विशेष तैयारी की है. जिसके तहत विभाह ने उन घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनकी आरक्षित राशि अधिक होने या आकार बड़ा होने की वजह से नीलामी नहीं हो सकी थी.

उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक की

जानकारी मिली है कि इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई. इस दौरान समीक्षा में विभिन्न नदियों के जिन घाटों की नीलामी नहीं हो पाई थी, उन्हें भी शामिल किया गया.

जारी हुआ निर्देश

इसके बाद मंत्री ने नीलामी नहीं होने वाले घाटों को लेकर अधिकारियों से समीक्षा करने और उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर उन घाटों की नीलामी के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है, जिनकी नीलामी के लिए सरकार ने आरक्षित राशि रखी है और वह अधिक लगती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीलामी को प्राथमिकता देने का आदेश

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री ने जिलों के सहायक निदेशकों एवं खनिज विकास पदाधिकारियों के लिए भी निर्देश जारी किया है. जिसके तहत उनसे अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निश्चित समयावधि के अंदर बालू घाटों की नीलामी का कार्य करने को कहा गया है. साथ ही इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने व इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, अब पंचायतों में ही ले सकेंगे 45 नई सेवाओं का लाभ

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel