22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के 563 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज, नौकरी के लिए माफियाओं से सेटिंग पकड़ायी

Bihar Paper Leak News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के 500 से अधिक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है. नौकरी लेने के लिए माफियाओं से सेटिंग करने की बात सामने आयी है. किन जिलों के ये अभ्यर्थी हैं, वो भी पता चला है.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करके नौकरी पाने वालों पर गाज गिरी है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती )की परीक्षा में सेटिंग करके नौकरी पाने के प्रयास में 563 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ सचिवालय थाने में केद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की प्राथमिकी शाखा की प्रभारी एसआइ अमृता प्रियदर्शनी ने सात अप्रैल को केस दर्ज कराया है.

पहले भी हो चुका है 240 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज

इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी करने, जाली दस्तावेज बनाने और जमा करने, आपराधिक षडयंत्र रचने और पिछले साल बने बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकधाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि 240 अभ्यर्थियों के खिलाफ गर्दनीबाग थानें में सात मार्च को भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

ALSO READ: बिहार के खगड़िया में जदयू के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, बेलदौर विधायक के भांजे थे कौशल सिंह

इन जिले के अभ्यर्थियों पर केस हुआ दर्ज

बिहार के कई जिलों के अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जिन लोगों पर केस हुआ है वे भागलपुर, मुंगेर, गया, लखीसराय, बांका, बेगूसराय, मधुबनी, जमुई, सिवान, मधेपुरा, समस्तीपुर, रोहतास, नालंदा, वैशाली आदि जिलों के हैं.

परीक्षा माफियाओं ने लाखों रुपए लेकर की सेटिंग

इतनी बड़ी संख्या में गलत तरीके से परीक्षा पास करने की कोशिश सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा माफियाओं ने लाखों रुपये लेकर सेटिंग की थी. लेकिन गहनता से जांच के बाद उनकी सेटिंग पकड़ी गयी.

कितने में लिया जाता था ठेका?

सूत्रों का कहना है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका 10 से 15 लाख रुपये में लिया जाता है. लिखित परीक्षा में बैठने वाले स्कॉलरों को करीब दो लाख रुपये दिये जाते हैं. फिलहाल इस केस की जांच का जिम्मा डीएसपी अनु कुमारी को सौपी गयी है.

कैसे किया गया है फर्जीवाड़ा?

कई ऐसे आरोपी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक बार सिपाही भर्ती की पर्रीक्षा दी. माना जा रहा है कि वे स्कॉलर की भूमिका में थे, साथ ही कई ऐसे आरोपी अभ्यर्थी हैं जिनके पते और पिता का नाम एक है. अभ्यर्थी के नाम में मामूली परिवर्तन करके फिर परीक्षा में बैठे, यानी एक ही अभ्यर्थी दो अलग-अलग नामों से आवेदन कर लिखित परीक्षा में शामिल हुए. ऐसे भी मामले आये हैं जिसमे अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाया गया, इन मामलों में उनका बायोमेट्रिक मिलान पूरी तरह नहीं हो पाया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel