24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Smart Meter : बकाया बिल के कारण बंद 1.79 लाख मीटर होंगे चालू, मात्र इतने रुपये में होगा रिचार्ज

Bihar Smart Meter : मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली कटी थी. अब 1.79 लाख घरों में रोशनी लौटेगी.

Bihar Smart Meter : पटना. बकाया बिल के कारण बिहार के 1.79 लाख घरों में बंद पड़े स्मार्ट मीटर को अब महज 100 रुपये के रिचार्ज से चालू किया जाएगा. हालांकि, बकाया राशि माफ नहीं होगी और हर रिचार्ज से धीरे-धीरे कटती रहेगी. इस नए नियम से गर्मी शुरू होने से पहले बिजली विभाग ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. पहले बकाया बिल 300 दिनों में काटा जाता था, लेकिन अब नई नीति में रोजाना खपत का 25% हिस्सा बकाया के रूप में जोड़ा जाएगा. समय सीमा का बंधन हटने से उपभोक्ताओं को बकाया चुकाने में आसानी होगी. मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश की पहल पर ऊर्जा मंत्रालय ने यह फैसला लिया. पंकज ने बताया, “मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली कटी थी. अब 1.79 लाख घरों में रोशनी लौटेगी.”

100 रुपये का रिचार्ज, मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट

बंद मीटर को चालू करने के लिए 100 रुपये का वर्चुअल क्रेडिट दिया जाएगा. पिछले तीन महीनों की औसत खपत का 25% हर माह बकाया से काटा जाएगा. इससे दैनिक कटौती की राशि कम होगी. बिजली कटने की चिंता खत्म होगी और भुगतान प्रबंधन आसान होगा. मुजफ्फरपुर पूर्वी (24,386), पश्चिमी (30,538), अर्बन-1 (1,912), अर्बन-2 (7,781) – कुल 64,617 घर में कटी है बिजली. सीतामढ़ी के पुपरी (14,974), शिवहर (7,250), सीतामढ़ी (19,142) के कुल 41,366 घरों में कटी है बिजली. इसी प्रकार बगहा (20,163), बेतिया (31,768), चकिया (26,455), मोतिहारी (16,460), रक्सौल (15,850)के कुल 1,10,696 घरों में बिजली काटी गयी है.

नई कटौती प्रक्रिया से बोझ होगा कम

बिजली विभाग SMS और कॉल सेंटर के जरिए प्रभावित उपभोक्ताओं को सूचित करेगा. पंकज राजेश ने कहा, “लोग जल्द से जल्द रिचार्ज करें ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रहे. नई कटौती प्रक्रिया से बोझ कम होगा.” वहीं इस फैसले के बाद सर्टिफिकेट केस और मीटर उखाड़ने की नौबत नहीं आएगी. बिजली चोरी के पुराने मुकदमों पर इसका असर नहीं होगा, लेकिन उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिलेगी. यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं, बल्कि बिजली विभाग के लिए भी मददगार है. एम-एस सिक्योर लिमिटेड, जो इन जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की एजेंसी है, अब बकाया वसूली को आसान बना सकेगी. यह योजना बिहार में स्मार्ट मीटर सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel