23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का बढ़ा समय…

Bihar Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टियों के दौरान कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थी. इस बीच अब खबर है कि, 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गई है, ताकि रेलवे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

Bihar Special Train: गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके कारण समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. इस बीच अब बड़ी खबर रेलवे यात्रियों के लिए ही आ गई है. दरअसल, भीड़ की समस्या यात्रियों को झेलनी ना पड़े, इसके लिए 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गई है. रेलवे के इस फैसले से मुजफ्फरपुर के साथ उत्तर बिहार के लोगों को खास सुविधा मिलेगी.

इन 4 जोड़ी सेपशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ी…

  1. वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 07311) वास्को द गामा से 30 जून से 25 अगस्त तक हर सोमवार को चलेगी. तो वहीं, मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल (गाड़ी संख्या 07312) मुजफ्फरपुर से 3 जुलाई से 28 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी.
  2. मैसूर-दरभंगा स्पेशल (गाड़ी संख्या 06211) मैसूर से 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हर मंगलवार को चलेगी. जबकि, दरभंगा-मैसूर स्पेशल (गाड़ी संख्या 06212) दरभंगा से 5 जुलाई से 30 अगस्त तक हर शनिवार को यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी.
  3. हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 07315) हुब्बल्लि से 30 जून से 25 अगस्त तक हर सोमवार को परिचालित होगी. तो वहीं, मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (गाड़ी संख्या 07316) मुजफ्फरपुर से 3 जुलाई से 28 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी.
  4. यशवंतपुर-गया स्पेशल (गाड़ी संख्या 06563) यशवंतपुर से 5 जुलाई से 26 जुलाई तक हर शनिवार को चलाई जाएगी. दूसरी तरफ गया-यशवंतपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 06564) गया से 7 जुलाई से 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी.

Also Read: JP Ganga Path: दीघा-शेरपुर-कोईलवर गंगा पथ बनाने का टेंडर जारी, जानिए कब तक होगा तैयार, टोल टैक्स भी देना पड़ेगा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel