Bihar Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद अक्सर ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो, उसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद पटना से हैदराबाद जाना लोगों के लिए आसान हो गया. दरअसल, ट्रेन में भीड़ की समस्या को देखते हुए पटना के दानापुर से हैदराबाद के चर्लपल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. इस ट्रेन में यात्रियों को उनकी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. शयनयान श्रेणी के 13, सामान्य श्रेणी के दो और दो एसएलआर (गार्ड यान) कोच समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
हैदराबाद से पटना के लिए टाइमिंग
बता दें कि, यह ट्रेन डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन), जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह और काजीपेट जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी.वहीं, स्पेशल ट्रेन का संचालन गाड़ी संख्या 07419/07420 के तहत किया जाएगा. इसके साथ ही इस स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट भी तय कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, चर्लपल्ली से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन 31 मई से 28 जून तक चलेगी. गाड़ी संख्या 07419 होगी, जो हर शनिवार को चलेगी. टाइमिंग की बात की जाए तो, यह स्पेशल ट्रेन चर्लपल्ली स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रविवार की रात 9 बजकर 40 मिनट पर डीडीयू पहुंचेगी. इसके बाद यह रात 11 बजे बक्सर और 11 बजकर 40 मिनट पर आरा में रुकेगी. उसके बाद सोमवार को सुबह में दानापुर यह ट्रेन 1 बजे पहुंच जायेगी.
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
वहीं, वापसी में बात की जाए तो, दानापुर से चर्लपल्ली के लिए गाड़ी संख्या 07420 हर सोमवार को चलेगी. इसकी सेवा 2 जून से शुरू होगी जो कि 30 जून तक चलेगी. वहीं, वापसी में टाइमिंग की बात की जाए तो, यह ट्रेन दानापुर से दोपहर 2 बजे खुलेगी और आरा, बक्सर होते हुए शाम 5 बजकर 55 मिनट पर डीडीयू पहुंचेगी. जिसके बाद मंगलवार को 11 बजकर 40 मिनट पर अगले दिन चर्लपल्ली पहुंचेगी. बता दें कि, बिहार के कई स्टेशनों के साथ अन्य स्टेशनों पर भी यह गाड़ी यात्रियों की सुविधा के लिए रुकेगी. कई स्टेशनों जैसे आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जैसे अन्य स्टेशन सामिल हैं.
मदार जंक्शन से पटना के लिए भी स्पेशल ट्रेन
बता दें कि, इसके अलावा रेलवे प्रशासन की ओर से मदार जंक्शन (अजमेर) से पटना के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का संचालन 30 मई यानी कि आज से ही शुरू होगा. तमाम तरह की सुविधाएं यात्रियों को इस ट्रेन में दी जायेगी, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो.
Also Read: बलियावी बने बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, वक्फ कानून का किया था प्रखर विरोध