Bihar Train News: बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए राजगीर-किऊल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन संख्या 03266/03265 को अब खगड़िया तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह सेवा आगामी 1 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित की जाएगी.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह सेवा यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन व्यवस्था को भी मजबूत करेगी. यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, जिससे सप्ताह के तीन दिन यात्री खगड़िया और राजगीर के बीच आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा
- 03266 राजगीर-किऊल-खगड़िया स्पेशल सुबह 6:10 बजे राजगीर से खुलेगी और 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और मुंगेर में रुकेगी.
- वापसी में 03265 खगड़िया-राजगीर स्पेशल दोपहर 2:00 बजे खगड़िया से खुलेगी और रात 9:25 बजे राजगीर पहुंचेगी.
- यह सेवा बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223/14224) के रेक का उपयोग कर नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज रूट से संचालित की जाएगी.
क्यों खास है यह सेवा?
राजगीर, अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण, एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. वहीं खगड़िया, पूर्वी बिहार का व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण जिला है. इन दोनों के बीच सीधी रेल सेवा से न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. रेलवे के इस कदम से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिहाज से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.