24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: राजगीर से खगड़िया तक अब सीधी ट्रेन सेवा, हफ्ते में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Bihar Train News: राजगीर और खगड़िया के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन सेवा को 1 जुलाई से 30 जुलाई तक खगड़िया तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ देगी.

Bihar Train News: बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए राजगीर-किऊल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन संख्या 03266/03265 को अब खगड़िया तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह सेवा आगामी 1 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित की जाएगी.

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह सेवा यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन व्यवस्था को भी मजबूत करेगी. यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, जिससे सप्ताह के तीन दिन यात्री खगड़िया और राजगीर के बीच आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा

  • 03266 राजगीर-किऊल-खगड़िया स्पेशल सुबह 6:10 बजे राजगीर से खुलेगी और 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और मुंगेर में रुकेगी.
  • वापसी में 03265 खगड़िया-राजगीर स्पेशल दोपहर 2:00 बजे खगड़िया से खुलेगी और रात 9:25 बजे राजगीर पहुंचेगी.
  • यह सेवा बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223/14224) के रेक का उपयोग कर नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज रूट से संचालित की जाएगी.

क्यों खास है यह सेवा?

राजगीर, अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण, एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. वहीं खगड़िया, पूर्वी बिहार का व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण जिला है. इन दोनों के बीच सीधी रेल सेवा से न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. रेलवे के इस कदम से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिहाज से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.

Also Read: कौन हैं इंजीनियर से दबंग IAS बने तुषार सिंगला? जिन्होंने अपने कड़क एक्शन से बिहार के इस जिले की बदल दी तस्वीर…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel