Bihar Sports Complex: बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आ गई है. राजधानी पटना में नया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाने वाला है. पटना के गर्दनीबाग में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह मिनी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, भवन निर्माण विभाग ने एजेंसी का चयन भी कर लिया है. एजेंसी इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल के मोड में इसे तैयार करेगी. डिजाइन भी चयनित एजेंसी की ओर से तैयार किया जाएगा. नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट एडमिन ब्लॉक सह इंडोर क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
बता दें कि, नया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. खेल परिसर में भवन निर्माण विभाग की ओर से अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाएगा. अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो, क्रिकेट ग्राउंड में 10 पिच और खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए 5 अलग से पिच तैयार किए जाएंगे. इनमें प्रशासनिक भवन, जिम, कैफेटेरिया, पार्किंग क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
यातायात की भी होगी सुविधा
नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बारे में यह भी जानकारी सामने आई है कि, गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर से पास पश्चिमी भाग में क्रिकेट स्टेडियम सह आउटडोर मैदान का निर्माण किया जाएगा. स्टेडियम के परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं, मैदान के अंदर ही सड़क का निर्माण किया जाएगा. ताकि, अलग-अलग मैदानों में जाने में आसानी हो. दरअसल, यातायात की सुविधा भी मौजूद रहेगी.
निर्माण कार्य में इतना आयेगा खर्च…
वहीं, नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण में आने वाली लागत को लेकर बताया जा रहा है कि, करीब 26 करोड़ 64 लाख 45 हजार 204 रुपये से निर्माण किया जाएगा. यह पूरे 9.5 एकड़ में फैला होगा. इस तरह से देखा जा सकता है कि, आधुनिक तरीके से गर्दनीबाग में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह मिनी क्रिकेट स्टेडियम निर्मित होगा. जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा और भी निखरने की उम्मीद जताई जा रही है.