24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: बिहार के 6390 टीचरों को पसंद नहीं आयी नयी पोस्टिंग, वापस लिया ट्रांसफर का आवेदन

Bihar Teacher: शिक्षा विभाग ने तबादला के लिए आवेदन करने वाले वैसे शिक्षकों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया है, जो अब तबादला नहीं चाहते हैं. ऐसे शिक्षकों के लिए 5 जून से पोर्टल खोला गया.

Bihar Teacher: पटना. बिहार में शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले होने के बावजूद कई टीचर ऐसे हैं, जिन्हें नई पोस्टिंग नहीं रास आ रही है. राज्य भर में अब तक 6390 शिक्षकों ने अपना ट्रांसफर का आवेदन वापस ले लिया है. इनमें सर्वाधिक शिक्षक दरभंगा और पश्चिम चंपारण जिले के हैं. इनमें से 1300 से ज्यादा शिक्षकों को स्कूल भी आवंटित हो चुके हैं. शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों शिक्षकों को ट्रांसफर का आवेदन वापस लेने का मौका दिया था.

दरभंगा और चंपारण से सबसे अधिक

जानकारी के अनुसार, अब तक दरभंगा और पश्चिम चंपारण जिले से सर्वाधिक 331-331 शिक्षकों ने ट्रांसफर का आवेदन वापस लिया है. स्थानांतरण वापस लेने वाले जिलों में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, यहां के 324 शिक्षकों ने आवेदन वापस लिया है. समस्तीपुर के 277 और पटना जिले के 257 शिक्षकों ने तबादला के लिए दिया गया आवेदन वापस ले लिया है. जिन 6390 शिक्षकों द्वारा अब तक अपने तबादले का आवेदन वापस लिया गया है, उनमें 5083 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अब तक स्कूल आवंटित नहीं हुआ है, जबकि 1307 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें स्कूल भी आवंटित हो चुके हैं.

एक लाख से अधिक शिक्षकों का तबादला

ई शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षक अपने लॉगइन से दिए गए आवेदन को वापस ले सकते हैं. जिन्होंने तबादले के आवेदन को वापस ले लिया है, वे अब जिस स्कूल में पदस्थापित हैं, वहीं बने रहेंगे. दिसंबर 2024 में ट्रांसफर के लिए बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें 1.30 लाख टीचर का तबादला कर दिया गया है. इन सभी को जिला आवंटित हो चुका है. इसके अलावा संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से इसमें से अब तक लगभग 50 हजार शिक्षकों को स्कूल भी आवंटित हो चुके हैं.

जिलेवार तबादला आवेदन वापस लेने वाले शिक्षक

अररिया 166, अरवल 50, औरंगाबाद 188, बांका 182, बेगूसराय 181, भागलपुर 218, भोजपुर 182, बक्सर 115, दरभंगा 331, गया 234, गोपालगंज 226, जमुई 129, जहानाबाद 57, कैमूर 97, कटिहार 171, खगड़िया 57, किशनगंज 87, लखीसराय 49, मधेपुरा 114, मधुबनी 234, मुंगेर 51, मुजफ्फरपुर 324, नालंदा 147, नवादा 130, पश्चिम चंपारण 331, पटना 257, पूर्वी चंपारण 252, पूर्णिया 203, रोहतास 203, सहरसा 116, समस्तीपुर 277, सारण 222, शेखपुरा 39, शिवहर 30, सीतामढ़ी 177, सीवान 216, सुपौल 170 और वैशाली में 177.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel