Bihar Teacher: पटना. शिक्षा विभाग ने 7351 महिला शिक्षिक का अंतर जिला तबादला कर दिया है. दूरी के आधार पर पुराने नियमित 91 महिला शिक्षिकाओं एवं 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ठ महिला शिक्षिक सहित 7351 महिला शिक्षिक का अन्तर जिला स्थानांतरण किया गया है. पटना जिला में पूर्व से ही शिक्षक का अधिक पदस्थापन होने के कारण इस कोटि के 6772 आवेदन पत्र जो पटना जिला में स्थानान्तरण के लिए दिया गया था, उस पर बाद में विचार कर निर्णय लिया जाएगा.
एक लाख नब्बे हजार शिक्षकों ने दिया था आवेदन
निर्धारित अवधि में लगभग 1,90,000 (एक लाख नब्बे हजार) शिक्षकों का आवेदन विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण हेतु प्राप्त हुए हैं. उक्त अभ्यावेदनों में 51284 शिक्षको ने अन्तर जिला स्थानान्तरण हेतु आवेदन समर्पित किया है. विभागीय आदेश ज्ञापांक-28 दिनांक 03.01.2025 में संसूचित निर्णय के अनुसार प्राप्त अभ्यावेदनों पर चरणबद्ध ढंग से स्थानांतरण/पदस्थापन किया जाना है. आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
विभिन्न कोटि के शिक्षकों का हुआ है तबादला
प्रथम चरण में विभिन्न कोटि के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया, जिसके तहत पूर्व में 10 जनवरी 2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया. इसके पश्चात दिनांक 25 फरवरी 2025 को असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया. पुनः 24 मार्च 2025 को असाध्य रोग, गंभीर रूग्णता, दिव्यांगता, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता एवं पति के पदस्थापन के आधार पर कुल 10225 महिला शिक्षकों का अन्तर जिला स्थानान्तरण हेतु आवेदनों का निस्तारण किया गया. 28 मार्च 2025 को समिति द्वारा विशेष परिस्थिति में 2151 पुरूष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर ऐच्छिक जिला आवंटित किया गया.