Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों एक नई परेशानी में फंसा हुआ है. हाल ही में स्थानांतरित शिक्षकों की स्कूल आवंटन सूची के लगभग 35 पेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस लीक हुई सूची ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है. शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
26,665 शिक्षकों को किया गया था स्कूल आवंटित
गुरुवार को शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण श्रेणी एक से छह तक के कुल 26,665 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया था. यह प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से की गई थी. स्थानांतरण के लिए दिसंबर 2024 में 1.30 लाख शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से चयनित शिक्षकों को उनके अनुरूप विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे.
लीक हुई लिस्ट की पुष्टि नहीं
हालांकि, वायरल हुई सूची की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है, फिर भी यह घटना प्रशासनिक प्रणाली की पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.
दोषियों पर हो सकती है कार्रवाई
डॉ. सिद्धार्थ ने यह स्पष्ट किया है कि जांच के बाद जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका सामने आएगी, उन पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह पता लगाने का निर्देश भी दिया है कि सूची कहां से और कैसे वायरल हुई.
ALSO READ: Teacher Vacancy: बिहार में निकली शिक्षकों की भर्ती, 7279 पदों पर मांगे गए आवेदन, ये है लास्ट डेट