22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले में गर्मी की छुट्टियों के बाद 5800 से अधिक शिक्षक एब्सेंट, बिन कुछ बताए स्कूल से गायब

Bihar Teacher News: पटना जिले में गर्मी की छुट्टियों के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूल नहीं लौटे हैं. 3524 शिक्षक लंबी छुट्टी पर हैं और 2316 बिना सूचना के एब्सेंट हैं. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इनकी उपस्थिति दर्ज नहीं है. इस वजह से शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है और जांच शुरू हो चुकी है.

Bihar Teacher News: पटना जिले में सरकारी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 23 जून को समाप्त हो गईं. लेकिन स्कूल खुलने के बाद भी हजारों शिक्षक अभी तक स्कूल नहीं लौटे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3524 शिक्षक लम्बी छुट्टियों पर हैं, जबकि 2316 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना या आवेदन के स्कूल से गायब हैं. इन शिक्षकों ने न तो स्कूल में उपस्थित होने की सूचना दी है और न ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

बिना किसी सूचना के गायब हैं

ई-शिक्षा कोष पोर्टल शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का माध्यम है. यहां के आंकड़े बताते हैं कि पटना जिले में कुल 22905 शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 17065 शिक्षक ही नियमित रूप से पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. शेष शिक्षक या तो अवकाश पर हैं या बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. इससे जिले के कई विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है और विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है.

गलत करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करें जो बिना सूचना के अनुपस्थित हैं. साथ ही फर्जी ऑनलाइन हाजिरी देने वालों की भी जांच की जा रही है.

विभाग ने स्पष्ट किया है कि रैंडम ऑडिट के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की सच्चाई की पड़ताल की जाएगी. इसमें जो शिक्षक अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नियम और सख्त बनाये जायेंगे

शिक्षा विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि हालात नहीं सुधरे तो भविष्य में ई-हाजिरी प्रक्रिया को और अधिक सख्त बनाया जा सकता है ताकि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel