24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: बिहार के 18 शिक्षकों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई, वेतन काटने के निर्देश

Bihar Teacher: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 18 शिक्षकों का बिना सूचना एबसेंट रहने पर 'नो वर्क नो पे' के तहत एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है. इस सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Teacher: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी पर अब विभाग सख्त हो गया है. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 18 शिक्षकों पर ‘नो वर्क नो पे’ के तहत कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया है. यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर 14 जून 2025 को जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा जारी किया गया.

सैलरी काटने का निर्णय

निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय भौरा में 25 जनवरी को विशिष्ट शिक्षक अरुण कुमार, चंद्रशेखर आजाद और तहनियत अंसारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. बीईओ की अनुशंसा पर इनका एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया. इसी विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक शिवशंकर प्रसाद यादव, सुनीता कुमारी, वंदना कुमारी, रीतुवाला और स्वीटी कुमारी भी अनुपस्थित मिले, जिन पर भी समान कार्रवाई की गई.

ये शिक्षक रहे एबसेंट

मध्य विद्यालय घोघसम में 30 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान हीरा कुमार रमण, पंकज कुमार, मेहंदी कुमारी और विभा कुमारी के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघसम के निरीक्षण में शशि कुमार आजाद, जर्नादन मंडल, शुभम कुमार, चंदन कुमार, दयाशंकर दूबे और ज्योतिषणा कुमारी भी गैरहाजिर पाए गए.

ALSO READ: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel